रुपाली गांगुली का शो अनुपमा फैंस के फेवरेट शोज में से एक है

अनुपमा के रोल से रुपाली गांगुली घर-घर में पॉपुलर हो गई हैं

इस शो ने एक्ट्रेस के करियर को ऊंची उड़ान दी

लेकिन आपको पता है कि रुपाली को ये शो कैसे मिला?

इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने बताया- वो जब इंदौर राकेश बेदी के साथ एक प्ले के लिए गई थीं तब उन्हें एक फोन कॉल आया

उस वक्त वो महाकाल मंदिर में बैठी थी, जब उन्हें कॉल आया

एक्ट्रेस ने कहा- मुझे नहीं पता था कि ये क्या था, मुझे रोल बहुत पसंद आया था

रुपाली गांगुली ने कहा- मैंने सेल्फ टेस्ट ऑडिशन भेजा था

मैं जब मंदिर में बैठी थी तो उन्होंने मुझे कॉल किया

इसके बाद रुपाली ने मेकर्स से मुलाकात की और ऑडिशन भी दिया, फिर उन्हें इस रोल के लिए फाइनल कर दिया