टीवी शो अनुपमा इन दिनों खूब चर्चा में है

ये शो टीआरपी लिस्ट में कई सालों से टॉप पर चल रहा है

शो में अनुपमा के किरदार में रुपाली गांगुली को लोग खूब पसंद कर रहे है

लेकिन यह जान कर अपको हैरानी होगी, कि रुपाली गांगुली शुरू में ये शो नहीं करना चाहती थीं

और उन्होंने ये शो करने मना भी कर दिया था

अनुपमा में रुपाली गांगुली की कास्टिंग के पीछे एक रोचक किस्सा है

अनुपमा सीरियल के लिए चुने जाने से पहले रुपाली एक लंबे ब्रेक पर थीं

क्योंकि उनका कुछ टाइम पहले ही में बच्चा हुआ था

इसलिए ये अपने परिवार पर फोकस करना चाहती थीं

हालांकि जब उन्होंने अनुपमा की स्क्रिप्ट पढी, तो उन्हें ये किरदार काफी पसंद आया

वो इस किरदार से खुद को जोड़ पाईं

इस रोल को करने के लिए उनके पति ने काफी मोटीवेट किया

और उन्होंने शो करने का फैसला किया