अनुपमा छोड़ने पर रुपाली गांगुली ने दिया रिएक्शन रुपाली गांगुली ने अनुपमा के जरिए घर-घर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही हैं कि रुपाली इस शो को छोड़ने वाली हैं अब रुपाली ने इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है रुपाली ने कहा कि मैं लोगों की सोच की सराहना करती हूं रुपाली ने कहा कि धन्यवाद जो आप मेरे और मेरे शो के बारे में इतनी बाते करते हैं, मैं क्या कह सकती हूं मैं और मेरे पति दोनों मानते हैं कि राजन शाही ने जो दिया है, नाम, प्लेटफॉर्म, पहचान , मैं इस जीवन में इसे कभी नहीं चुका सकती एक शो नहीं है अनुपमा मेरे लिए, ये भावना है, मेरा घर है, दूसरा घर मेरी पूरी यूनिट एक फैमिली बन गई है, मेरे सारे पेट डॉग्स यहीं हैं क्या कोई अपना घर-परिवार छोड़ता है और भगवान ना करे, ऐसा कभी जिंदगी में ना हो