अनुपमा में एक्टर रिप्लेसमेंट पर भड़कीं रूपाली गांगुली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram

अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली चर्चा का विषय बनी हुई हैं

Image Source: rupaliganguly

शो के लीप लेते ही शो की टीआरपी कम हो गई और कई एक्टर्स ने शो छोड़ दिया

Image Source: rupaliganguly

फिर शो में नए एक्टर्स की एंट्री हुई है, शिवम खजूरिया (प्रेम) और अलीशा परवीन (राही) ने लीड रोल प्ले किया

Image Source: khajuriashivam24

हालांकि हाल ही में रातों रात अलीशा परवीन को शो से हटा दिया गया इस बारे में अलीशा को खुद नहीं पता था

Image Source: mealishaparveen

वहीं कई एक्टर्स अनुपमा छोड़ने का जिम्मेदार रूपाली गांगुली को मानते हैं

Image Source: rupaliganguly

मीडिया पर ये कहा जा रहा था कि एक्टर के बाहर जाने की वजह रुपाली हैं

Image Source: rupaliganguly

रूपाली ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा किचैनल को देखना चाहिए कि रूपाली किस तरह से निर्णय लेने में इंटरफेयर करती हैं

Image Source: rupaliganguly

उन्होंने एक्टर्स के सीन काटने के बारे में भी बात की उन्होंने कहा कि वह स्क्रिप्ट में एक भी लाइन नहीं बदलती हैं

Image Source: rupaliganguly

उनका कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा कि सब कुछ निर्माताओं के अनुसार ही किया जाता है

Image Source: rupaliganguly

इसमें उनका कोई दखल नहीं है अब अलीशा की जगह अद्रिजा रॉय को कास्ट कर लिया गया है

Image Source: Instagram