अनुपमा शो में नया ट्विस्ट और नई एंट्री होगी अनुपमा और अनुज की सच्चाई श्रुति के सामने आ गई है श्रुति उन्हें छोड़कर चली गई है आध्या दुखी है वनराज अमेरिका जाएगा दीया नाम का नया किरदार आएगा दीया अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम बनेगी परख मदान दीया का किरदार निभाएंगी परख ने अनुपमा और राजन शाही की तारीफ की पारख ने कहा कि मैं यह अवसर दिए जाने के लिए आभारी हूं एक्ट्रेस ने आगे कहा अनुपमा एक बेहतरीन कहानी और अद्भुत प्रदर्शन के साथ एक असाधारण शो है पारख ने ये भी बताया कि मैं राजन सर के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं