गिरती टीआरपी के बीच अनुपमा में होगी दो नए एक्टर्स की एंट्री, जमकर होगा ड्रामा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

टीवी सीरियल अनुपमा की टीआरपी लगातार मुंह के बल गिरती हुई नजर आ रही है

Image Source: zalakdesaiii/instagram

इसी बीच नए ट्विस्ट के साथ शो में दो नए एक्टर्स की एंट्री होने वाली है

Image Source: zalakdesaiii,officialrahilazam/instagram

पहला नाम आता है झलक देसाई का जो अनुपमा सीरियल में प्रेम की मां का किरदार अदा करेंगी

Image Source: zalakdesaiii/instagram

झलक देसाई ने अनुपमा से पहले कई टीवी सीरियल्स में काम किया है

Image Source: zalakdesaiii/instagram

झलक ने साजन घर जाना है और मुंह बोली शादी में कम किया है

Image Source: zalakdesaiii/instagram

इसके अलावा झलक देसाई ने फेमस टीवी शो राधा कृष्ण में महारानी रुक्मिणी का किरदार अदा किया था

Image Source: zalakdesaiii/instagram

दूसरा नाम राहील आजम का आता है जो अनुपमा सीरियल में प्रेम के पिता का किरदार निभाएंगे

Image Source: officialrahilazam/instagram

इन्होंने हातिम मैडम सर और तू आशिकी जैसे शोज में काम किया

Image Source: officialrahilazam/instagram

राहील आजम ने टीवी फेमस शो सीआईडी में भी काम किया है जिसका इंडिया में काफी क्रेज देखने को मिलता है

Image Source: officialrahilazam/instagram