TRP कम, रुपाली गांगुली छोड़ेंगी शो ? अनुपमा में आएगा ये बड़ा बदलाव अनुपमा में काम कर रुपाली गांगुली घर-घर में जाना पहचाना नाम बन चुकी हैं अब खबरें आ रही हैं कि रुपाली गांगुली अनुपमा को अलविदा कहने वाली हैं हालांकि, रुपाली ने और शो के मेकर्स ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा है रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि आने वाले तीन महीनों में रुपाली शो को छोड़ देंगी ये भी सुनने में आ रहा है कि अनुपमा में अब 15 साल का लीप दिखाया जाने वाला है ऐसे में मेकर्स पर अनुपमा पर नहीं बल्कि राही, प्रेम और माही की लव स्टोरी पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं ये भी कहा जा रहा है कि इसी वजह से शो में अब रुपाली के सीन्स कम होने लगे हैं तीन महीने के अंदर वो कभी भी शो से एक्टिज ले लेंगी अगर रुपाली अनुपमा को छोड़ देंगी तो ये उनके फैंस के लिए काफी बड़ा छटका होगा