फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं टीवी की कोकिला

टीवी का हिट शो साथ निभाना साथिया तो आप सबको याद होगा

शो में गोपी की सास रहीं कोकिला बेन भी आपको जरुर याद होंगी

लेकिन शायद ही आपको पता होगा

कोकिला बेन उर्फ रूपल पटेल फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं

रुपल टीवी सीरियल से पहले कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

NDTV की रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस ने NSD से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली थी

इसके बाद रुपल ने बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में भी काम किया

लेकिन वहां एक्ट्रेस को उनकी असली पहचान और काम नहीं मिल पाया

रुपाली की आखिरी फिल्म समर थी

एक्ट्रेस टीवी सीरीयल साथ निभाना साथिया से घर-घर में फेमस हुईं