'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का ये एक्टर है हिंदू फिर भी रखता है रोजे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-official_sachintiyagi

पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेमस स्टार भी रमजान में रोजे रखते हैं

Image Source: insta-official_sachintiyagi

जी हां टीवी के मनीष यानी सचिन त्यागी रोजे रखते हैं

Image Source: insta-official_sachintiyagi

दरअसल सचिन त्यागी ने नागिन एक्ट्रेस रक्षंदा खान से शादी की है

Image Source: insta-official_sachintiyagi

बता दें रक्षंदा खान मुस्लिम हैं जो सारे रोजे रखती हैं

Image Source: insta-rakshandak27

इस वजह से सचिन त्यागी भी रोजा रखने लगे हैं और हदीश भी पढ़ चुके हैं

Image Source: insta-rakshandak27

इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में खुद सचिन त्यागी ने किया है

Image Source: insta-rakshandak27

उन्होंने कहा था कि मुंबई जैसे शहरों में रोजा रखना बड़ा मुश्किल काम है

Image Source: insta-rakshandak27

सचिन कहते हैं शुरुआत में मुझे रोजा रखने में काफी दिक्कत आयी थी

Image Source: insta-rakshandak27

मैं सोचता था कोई पूरा दिन कैसे भूखा रह सकता है लेकिन फिर मेरे घर में भी रोजा रखा जाने लगा

Image Source: insta-rakshandak27

सचिन ने ये भी कहा कि रक्षंदा खान से शादी के बाद इस्लाम की तरफ मेरी दिलचस्पी बढ़ गई है

Image Source: insta-rakshandak27