आमिर खान की हीरोइन बिन शादी के है एक बच्ची की माँ, टीवी पर भी रही टॉप एक्ट्रेस साक्षी तंवर किसी पहचान की मोहताज नहीं है टीवी हो या बॉलीवुड एक्ट्रेस ने हमेशा अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है साक्षी तंवर एक्टिंग से पहले एक 5 स्टार होटल में सेल्स ट्रेनी का काम करती थीं आईएएस एग्जाम की तैयारी के टाइम उन्होंने अलबेला सुर मेरा के लिए ऑडिशन दिया जहां साक्षी सेलेक्ट हो गई और फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा साक्षी को बड़े अच्छे लगते हैं में भी काफी पसंद किया गया आमिर खान संग उनकी दंगल मूवी ने तो बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकार्ड्स ही तोड़ डाले 51 साल की साक्षी ने आज तक शादी नहीं की 5 साल पहले उन्होंने एक बेटी अडॉप्ट की जिसकी वे अकेले परवरिश कर रही हैं