अनुपमा को रिजेक्ट कर चुके हैं ये सेलेब्स साक्षी तंवर को सीरियल में 'अनुपमा' का रोल ऑफर हुआ था पर बिजी शेड्यूल होने के कारण साक्षी ने शो रिजेक्ट कर दिया था साक्षी के अलावा मेकर्स ने शो के लिए मोना सिंह को भी एप्रोच किया था जूही परमार भी शो को रिजेक्ट कर चुकी हैं बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक जय सोनी को समर का रोल ऑफर हुआ था करण पटेल अनुपमा में 'अनुज' का रोल ठुकरा चुके हैं रिपोर्ट्स की माने तो अनुज के लिए गुरमीत चौधरी को भी एप्रोच किया गया था शिविन नारंग ने शो में समर का रोल रिजेक्ट कर दिया था नेहा पेंडसे को भी शो का ऑफर आया था