टीवी की इस संस्कारी बहू ने दिया था 17 मिनट लंबा बेडरूम सीन, मचा था बवाल साक्षी तंवर टीवी की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं उन्होने 1998 में टीवी पर डेब्यू अलबेला सुर मेला से किया कहानी घर घर की से उन्हें फेम मिला फिर बड़े अच्छे लगते हैं में प्रिया के रोल ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया साक्षी तंवर ने बड़े अच्छे लगते में हैं राम कपूर के साथ काम किया था सीरियल में दोनों का एक किसिंग सीन भी था जो 17 मिनट तक चला था ये किसिंग सीन टीवी का सबसे लंबा किसिंग सीन बन गया था साक्षी और राम कपूर के इस किसिंग सीन ने काफी बवाल मचा दिया था साक्षी को इसके लिए काफी ट्रोल भी किया गया था बाद में साक्षी ने खुलासा किया कि वे खुद भी सीन करने के लिए शर्मिंदा हैं