इंजीनियरिंग एग्जाम में हुई फेल, 900 रूपए की पकड़ी जॉब, आज है टॉप टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं बड़े अच्छे लगते हैं से लेकर कहानी घर घर की से साक्षी ने खूब नाम कमाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि साक्षी हमेशा से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं साक्षी दिल्ली में पैदा हुईं और उनका सपना इंजीनियर बनना था लेकिन एग्जाम में पास न हो सकीं तो उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज में एडमिशन लिया उसके बाद 900 रूपए की सैलरी में उन्होंने सेल्स ट्रेनी की जॉब पकड़ी फिर उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाने की सोची और मुंबई आ गईं मुंबई आकर खूब स्ट्रगल किया तो उन्हें काम मिलना शुरू हुआ फिर एकता कपूर के सीरियल कहानी घर घर की ने उन्हें स्टार बना दिया