सलमान खान से झगड़ा कर अब तक बेरोजगार हैं बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान हैं वो अभी बिग बॉस सीजन 18 होस्ट कर रहे हैं लेकिन शो में कुछ कंटेसटेंट्स सलमान से एटिट्यूड दिखाने के चक्कर में अपना करियर दांव पर लगा देते हैं बिग बॉस 8 में आई करिश्मा तन्ना को सलमान खान ने उनके एटिट्यूड के लिए काफी बोला था लेकिन इससे करिश्मा तन्ना के करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा था कंटेस्टेंट कुशाल टंडन जो बिग बॉस सीजन 7 में आए थे कुशाल सलमान से बहस करने के बाद शो से निकल गए थे बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट कशिश कपूर ने सलमान से एटिट्यूड में बात की थी जिसके बाद वो घर से बेघर हो गई थी इस लिस्ट में गौहर खान भी शामिल हैं जो बिग बॉस सीजन 7 में आई थीं शो में गौहर ने सलमान खान के साथ ऊंची अवाज में बात की थी जिसके बाद गौहर खान को कई सालों तक कोई काम नहीं मिला रुबीना दिलैक जो कि बिग बॉस 14 की विनर थी उन्होंने भी सलमान से पंगा ले लिया था, जिसके बाद सलमान ने उन्हें काफी सुनाया था