बिग बॉस में सलमान खान ने युजवेंद्र के सामने श्रेयस अय्यर को दिया बड़ा गिफ्ट

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: jiocinema

बिग बॉस 18 में इस बार वीकेंड का वॉर में श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल पहुंचे

Image Source: instagram/jio cinema

यहां सलमान खान श्रेयस अय्यर से जुड़ी बड़ी जिम्मेदारी का ऐलान करते हुए दिखे

Image Source: instagram/jiocinema

उन्होंने श्रेयस अय्यर को एक जर्सी दी और बताया कि उन्हें पंजाब किंग्स का कप्तान बनाया गया है

Image Source: instagram/shreyasiyer96

सलमान के ऐलान के बाद पंजाब किंग्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी

Image Source: instagarm/punjabkingsipl

बता दें कि श्रेयस और चहल के साथ शशांक सिंह भी बिग बॉस के सेट पर पहुंचे थे

Image Source: instagram/jiocinema

ये तीनों पंजाब किंग्स की तरफ से आईपीएल में खेलने वाले हैं

Image Source: instagram/punjabkingsipl

और तीनों ने इस बार बिग बॉस के घर को ही क्रिकेट का मैदान बना दिया

Image Source: instagram

इस मस्ती में उनका साथ विवियन डीसेना, करण वीर और रजत दलाल भी देते दिखे

Image Source: instagarm/rajat dalal/viviandesena

बता दें कि बिग बॉस 18 अपने आखिरी पड़ाव पर है इस शो का फिनाले 19 को होगा

Image Source: instagram/jiocinema

शो में कुल 8 लोग ही बचे है जो ट्रॉफी की दौड़ में भाग रहे हैं

Image Source: instagram/jiocinema