ये एक्ट्रेस थी 3 महीने प्रेग्नेंट, हुआ मिसकैरेज

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @sambhavnasethofficial

भोजपुरी एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूबर संभावना सेठ के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है

Image Source: @sambhavnasethofficial

एक्ट्रेस ने अपना बच्चा खो दिया है

Image Source: @sambhavnasethofficial

उनका मिसकैरेज हो गया जो कि उनके और उनके पूरे परिवार के लिए काफी दर्दनाक रहा है

Image Source: @sambhavnasethofficial

संभावना ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बैड न्यूज को अपने सभी फैंस के साथ शेयर किया है

Image Source: @sambhavnasethofficial

इस दौरान एक्ट्रेस की आंखों में आंसू नजर आए, वो अपनी दर्दनाक कहानी बताते हुए काफी इमोशनल हो गईं

Image Source: @sambhavnasethofficial

संभावना के स्कैन में सब सही आ रहा था, बच्चे की हार्टबीट को सुनने के बाद डॉक्टर का तो ये भी कहना था कि आपके ट्विन्स हो सकते हैं

Image Source: @sambhavnasethofficial

लेटेस्ट स्कैन जब हम कराने के लिए गए तो डॉक्टर को कोई हार्टबीट सुनने को नहीं मिली

Image Source: @sambhavnasethofficial

डॉक्टर संकोच कर रहे थे कि हमें ये बैड न्यूज कैसे दें क्योंकि हम बहुत खुश थे कि फाइनली हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला था

Image Source: @sambhavnasethofficial

संभावना ने कहा कि मुझे काफी दिन से दर्द हो रहा था लेकिन समझ में नहीं आ रहा था कि क्यों हो रहा था

Image Source: @sambhavnasethofficial