समीर सोनी छोटे पर्दे के साथ बॉलीवुड और ओटीटी में भी अपना दमदार परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं

एक्टर ने जस्सी जैसा कोई नहीं और परिचय जैसी हिट सीरियल से लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई

एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया वो अपने करियर को शेप करने के लिए टीवी पर वापसी करना चाहते हैं

समीर का कहना है कि टीवी उनका कंफर्ट जोन है लेकिन फिल्मों को लेकर उनकी सोच अलग है

अभिनेता का कहना है फिल्मों में उन्हें एक शॉट के लिए घंटो वेट करना पड़ता है और यही सबसे बुरी चीज है

एक्टर टीवी में काम करना चाहते हैं, उन्हें टीवी में इज्जत के साथ कई दमदार रोल्स निभाने को मिले हैं

अभिनेता का कहना है वो आज के ट्रेंड में खुद को नहीं देखते क्योंकि उन्हें सास–बहू सीरियल्स नहीं करना

एक्टर का कहना है वो मायथोलॉजिकल सीरियल भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि सीरियल में उन्हें भगवान नहीं बनना

समीर कुछ अर्बन किरदार निभाना चाहते हैं लेकिन उन्हें ऐसा रोल ऑफर नहीं हो रहा

अभिनेता का कहना है वो उम्मीद कर रहे हैं उन्हें ऐसे रोल्स जल्द ऑफर हो ताकि वो टीवी पर वापसी कर सकें