ये रिश्ता क्या कहलाता है को दर्शक बेहद पसंद करते हैं

शो में लोगों का इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए मेकर्स नए ट्विस्ट लाते रहते हैं

चलिए बताते हैं कि शो में फैंस को आगे क्या देखने को मिल सकता है

फैंस अभिरा-अरमान की लव स्टोरी देखना चाहते हैं

दोनों के बीच कहानी में रोमांटिक एंगल भी देखने को मिलने वाला है

एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने बताया कि युवराज अभिरा के लिए एक मसीहा की तरह है

क्योंकि उसकी वजह से अरमान-अभिरा करीब जो आ रहे हैं

लेकिन रूही में इससे जलन देखने को मिलेगी

इससे इंडिकेट हो रहा है कि रूही दोनों के बीच की दीवार बन सकती है

यानी रूही आगे अरमान-अभिरा की लव स्टोरी में विलेन बन सकती है