बीवी को छोटे कपड़े पहनने देने वाले मर्दों पर भड़कीं सना खान सना खान को आखिरी बार सीरीज स्पेशल ऑप्स में देखा गया था शादी के बाद सना ने हमेशा के लिए ग्लैमर वर्ल्ड से किनारा कर लिया सना हाल में रुबीना दिलैक के पॉडकास्ट किसी ने बताया नहीं में आईं यहां सना खान ने उन पतियों के बारे में बात की जो अपनी पत्नियों के रिवीलिंग आउटफिट पहनने पर गर्व महसूस करते हैं सना खान ने कहा हर इंसान को अच्छा लगता है कि उसकी बीवी शालीन रहे कई बार मैं ऐसे मर्दों को देखती हूं जो अपनी बीवियों को छोटे कपड़े पहनाकर बाहर ले जाते हैं और कहते हैं मेरी बीवी बहुत हॉट लग रही है एक अनजान लड़का भी आपकी बीवी को बोल रहा है कि वह हॉट लग रही है और आपको इस पर गर्व है? थोड़ा आत्म-सम्मान तो होना चाहिए