ये वकील लड़ेगा रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी के खिलाफ केस, BB से है कनेक्शन हाल ही में रुपाली की सौतेली बेटी ईशा ने सोशल मीडिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं सना रईस रुपाली गांगुली का केस लड़ने जा रही हैं उन्होंने ईशा के घर पर मानहानि का नोटिस भी भिजवा दिया है जिसके बाद ईशा ने सोशल मीडिया से पोस्ट को डिलीट कर दिया है उन्होंने कहा की ईशा उनका नाम बदनाम करने की कोशिश कर रही थी और ये इंसाफ की जीत हुई है सना रईस से बॉलीवुड लाइफ ने बात करने की भी कोशिश की थी सना रईस बिग बॉस की एक चमकती स्टार थी और अभी वह अपने करियर पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं वह अपने काम में काफी बिजी रहती हैं और दूसरी चीजों के लिए उनके पास टाइम भी नहीं होता है हालांकि उनके फैंस उन्हें टीवी स्क्रीन पर एक बार फिर देखने के लिए बेताब है