घर में बीमार बाप, स्टेज पर ताड़ती आंख, ऐसे बनी मैडम सपना सपना चौधरी आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है महेश भट्ट ने सपना चौधरी की बायोपिक का ऐलान किया है, जिसका नाम मैडम सपना है सपना छोटी थी तब उनके पिता बीमार रहते थे, कुछ वक्त बात उनका निधन हो गया पिता के निधन के बाद घर में भी कोई काम करने वाला नहीं था यही वजह थी कि सपना को स्टेज पर डांस करना पड़ा सपना स्टेज पर डांस करती थी तो लोग उन्हें ताने दिया करते थे लोग सपना को नाचने वाली कहते थे सपना 2-2 बजे बस और ऑटो से शो करके वापस आती थीं लोग उन्हें गंदी-गंदी बातें कहा करते थे, इस बीच सपना ने सुसाइड की भी कोशिश की थी