सपना चौधरी ने किसी मजबूरी के चलते स्टेज पर डांस करना शुरू किया था लेकिन सपना आज कामयाबी की बुलंदियों पर हैं अपने शानदार डांस और सिगिंग के चलते वे लाखों दिलों पर राज करती हैं सपना का जबरदस्त डांस तो आप सभी ने देखा ही होगा लेकिन क्या डांसर का लग्जरी होम आपने देखा है चलिए एक नजर उनके घर पर डालते हैं ये सपना के इनसाइड होम की तस्वीरें हैं सिंगर ने अपने आशियाने को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है सपना के घर का हॉल बेहद भी खूबसूरत है जिसे लग्जरी सोफे और फ्रेंम से डेकोरेट किया गया है सिंगर ने पूजा के लिए भी खास रूम बनवाया है डांसर का बेडरूम भी बेहद लग्जरी है जिसमें काफी एक्सपेंसिव ड्रेसिंग टेबल भी देखने को मिलती है