सपना चौधरी ने क्यों किए सारे के सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट सपना चौधरी एक बार फिर से लाइमलाइट में छा गई हैं इस बार सपना ने कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस हैरान रह गए हैं दरअसल, सपना ने अचानक से इंस्टाग्राम के सारे पोस्ट डिलीट कर दिए हैं साथ ही मैं कौन हूं जैसा एक पोस्ट शेयर किया है इन तीन पोस्ट में सपना की जर्नी की झलक दिख रही है साथ ही सपना ने हिंट दिया है कि वो कुछ बड़ा करने वाली हैं सपना ने बताया है कि नया चैप्टर शुरू होने वाला है इसी बीच सपना चौधरी की बायोपिक की चर्चा भी तेज हो गई है सपना ने इस बात को कंफर्म किया है लेकिन उन्होंने कहा कि अपना रोल प्ले नहीं करेंगी