सपना चौधरी हर किसी को अपने डांस से दीवाना बना देती हैं

सपना ने 2020 में वीर साहू के संग शादी की थी

सपना ने गुपचुप तरीके से शादी की थी और किसी को भनक लगने नहीं दी

सपना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वीर को उन्होंने शादी से पहले 5 साल तक डेट किया था

सपना ने ये भी कहा था कि उनकी मां को इस बारे में बिल्कुल पता नहीं था

कोई नहीं जानता था कि सपना ने शादी कर ली है

लेकिन जब सपना ने बेटे को जन्म दिया तो इसका खुलासा हुआ

सपना की वीर से पहली मुलाकात एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान हुई थी

पहली नजर में सपना को वीर बिल्कुल भी पसंद नहीं आए थे

हालांकि, फिर धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया