बेहतरीन डांस से करोड़ों फैन्स का दिल चुराने वाली सपना चौधरी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं

सपना की ज़िंदगी के सफ़र की बात करें तो यह काफी उतार-चढ़ाव भरी रही

लेकिन सपना ने कभी हार नहीं मानी और आगे बढ़ती ही गईं

सपना के सिर से पिता का साया तब ही उठ गया था जब वह केवल 18 साल की थीं

पिता की मौत के बाद सपना ने परिवार का पेट पालने के लिए नाच-गाने की बदौलत पैसे कमाना शुरू कर दिया

सपना का पहला म्यूजिक वीडियो सॉलिड बॉडी रे आया जो कि जबर्दस्त हिट साबित हुआ

हालांकि, इस दौरान सपना विवादों में भी खूब फंसी, एक कार्यक्रम के दौरान सपना ने रागिनी में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया

इसके बाद दलित समाज ने सपना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और उनके खिलाफ केस दर्ज करवा दिया

सपना इस विवाद से इतनी तंग आ गईं कि उन्होंने सुसाइड तक करने की कोशिश कर डाली

उन्होंने ज़हर खा लिया था जिसके बाद उन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां उन्हें बचा लिया गया