रोज घर आकर अपनी मां संग ये काम करती हैं सारा सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बेहद क्लोज हैं सोशल मीडिया पर भी अक्सर वे मां संग फोटोज शेयर करती हैं रेडियो मिर्ची के एक इंटरव्यू में भी उन्होंने अपनी मां का जिक्र किया उनसे पूछा गया कि क्या बार-बार जगह बदलने से उन्हें दिक्कत होती है? जिसका कारण उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रैवेलिंग का काफी शौक है सारा ने कहा कि वे न्यू यॉर्क में पढ़ी हैं और अलग अलग जगह शूटिंग करती हैं और तो और हर सेट का माहौल अलग होता है उन्होंने ये भी कहा कि वे रोज घर जाकर अमृता सिंह के गले लगती हैं मां से रोज गले लगने से ही उन्होंने काफी शक्ति मिलती है