जल्दबाजी में गलत इंसान से दिल लगा बैठी थी ये हसीना, हो गई ऐसी हालत सारा खान अपने पहले शो लपना बाबुल का बिदाई से ही घर-घर में मशहूर हो गई थीं आज भी वो बिदाई की साधना के नाम से ही जानी जाती हैं एक्ट्रेस एक बार प्यार में धोखा खा चुकी हैं सारा की शादी ग्लैमर दुनिया की सबसे कम चलने वाली शादियों में शुमार है 2010 में सारा और अली मर्चेंट ने नेशनल टीवी पर निकाह किया था 'बिग बॉस 4' के घर से बाहर आते ही दोनों का रिश्ता महज दो महीने में ही टूट गया तलाक के समय दोनों के रिश्ते को लेकर काफी सवाल उठे थे अली से शादी टूटने के बाद सारा पायलट शांतनु राजे को डेट कर रही थीं दोनों शादी भी करने वाले थे लेकिन कुछ वक्त पहले ब्रेकअप हो गया