टीवी एक्ट्रेस सारा खान इन दिनों गिल्ट 3 को लेकर चर्चा में हैं हाल ही में सारा ने गिल्ट 3 और पर्सनल लाइफ के बारे में बात की इसी दौरान सारा से पूछा गया कि क्या उनका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है और क्या वो दूसरी शादी की प्लानिंग कर रही हैं सारा ने कहा कि अभी तो वो सिंगल हैं मैं भी इस बात का जवाब ढूंढ रही हूं कि मेरा पार्टनर कब आने वाला है मुझे नहीं पता कि मेरा लाइफ पार्टनर कब मुझे मिलेगा सारा ने कहा कि मेरा पार्टनर गुड लुकिंग होना चाहिए सारा के अनुसार आप पहले किसी को बाहर से देखते हैं, उसके बाद दिल में झांकते हैं सारा ने ये भी कहा कि उनका पार्टनर सेटल और मैच्योर होना चाहिए मालूम हो सारा ने अली मर्चेंट से शादी की थी, जो दो महीने में टूट गई थी