सावधान इंडिया की इस एक्ट्रेस ने कर ली चोरी छुपे शादी, तस्वीरें वायरल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram/tanvi_malhara

साल 2024 में एंटरटेनमेंट जगत के कई कलाकार 7 वचन के बंधन में बंध चुके हैं.

Image Source: tanvi_malhara

अदिति राव हैदरी और रकुल प्रीत सिंह जैसे तमाम एक्ट्रेस ने इस साल शादी की अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है

Image Source: rakulpreet/aditiraohydari

मुस्कुराने की वजह तुम हो और सावधान इंडिया फेम तन्वी मल्हारा ने 2024 के अंत में अपने जीवन के नए पड़ाव में कदम रखा है

Image Source: tanvi_malhara

टीवी एक्ट्रेस ने 28 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया

Image Source: tanvi_malhara

तन्वी ने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में अपने बॉयफ्रेंड प्रथम मेहता के साथ सात फेरे लिए

Image Source: tanvi_malhara

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटोज पोस्ट कर शादी के बारे में जानकारी दी



फोटोज में तन्वी ब्राइडल लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं

Image Source: tanvi_malhara

बॉयफ्रेंड प्रथम ने व्हाइट शेरवानी और एक्ट्रेस ने मरून लहंगा पहना है जिसमें वे बहुत सुंदर लग रहे हैं

Image Source: tanvi_malhara

तन्वी अपने ब्राइडल एन्ट्री के दौरान इमोशनल हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए

Image Source: tanvi_malhara

बता दें कि तन्वी सावधान इंडिया में अपने तेजतर्रार सबइंस्पेक्टर प्रगति देशमुख के किरदार से सुर्खियों में आई थीं

Image Source: tanvi_malhara