सीरियल में मेकर्स एक बार फिर लीप लेकर आ रहे हैं

जिसमें अनुपमा और अनुज की जिंदगी का नया सफर दिखाया जाएगा

लेकिन इससे शो से कई कलाकारों का पत्ता कट सकता है

टीवी सीरियल अनुपमा में सुकीर्ति कांडपाल श्रुति के रोल में नजर आ रही हैं जिनका पत्ता शो से कट सकता है

अल्पना बुच सीरियल में अनुपमा की सास बा का रोल निभा रही माना जा रहा है कि अल्पना बुच का पत्ता शो से जल्दी कट सकता है

अरविंद विद्या भी इसी लिस्ट में हैं जो वनराज के बापू जी का रोल निभा रहे हैं वो भी शो से जल्द बाहर हो सकते हैं

अनुपमा से बाहर होने वालों की लिस्ट में वकार शेख का नाम भी शामिल है वकार सीरियल में यशदीप का रोल निभा रहे हैं

शो में जसवीर कौर का आना जाना लगा रहता है जसवीर सीरियल में अनुपमा की दोस्त देविका का रोल निभा रही हैं

सीरियल अनुपमा में औरा भटनागर आध्या का रोल निभा रही हैं जो अनुज और अनुपमा की बेटी है

त्रिशान शाह सीरियल में डिंपी की बेटी अंश का रोल प्ले कर रहे हैं इन सबका पत्ता भी कट सकता है