शादीशुदा के प्यार में पड़ा SRK का फैन, निकाह के लिए तुड़वाई एक्ट्रेस की शादी!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @shoaib2087

शोएब इब्राहिम टीवी शो 'ससुराल सिमर का' में प्रेम के किरदार निभाकर दर्शकों पर छा गए थे

Image Source: @shoaib2087

भोपाल में जन्में शोएब ने एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ संग शादी रचाई है

Image Source: @shoaib2087

शोएब-दीपिका दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते इसलिए इनकी शादी काफी सुर्खियां बटोरी थी

Image Source: @shoaib2087

दीपिका जहां हिंदू धर्म को मानती थीं. वहीं शोएब मुस्लिम धर्म से संबंध रखते हैं

Image Source: @shoaib2087

लेकिन दोनों ने धर्म की दीवारों को तोड़कर एक-दूसरे को अपनाया

Image Source: @shoaib2087

शोएब इब्राहिम से पहले दीपिका ने अपने को-एक्टर रौनक सैमसन से साल 2009 में पहली शादी की थी

Image Source: @shoaib2087

ह रिश्ता ज्यादा दिनों तक चला नहीं और बाद में दोनों के बीच तलाक हो गया

Image Source: @shoaib2087

कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता शोएब की वजह से टूटा था

Image Source: @shoaib2087

जब शोएब दीपिका की लाइफ में आए तबसे रौनक और दीपिका की लाइफ में टेंशन शुरू हो गई थी

Image Source: @shoaib2087