90 के दशक में टीवी का एक शो बच्चों के दिलों पर राज करता था उस शो का नाम शाका लाका बूम बूम था जो 2000 से 2004 के बीच टेलीकास्ट हुआ था इस शो की स्टारकास्ट अब एक्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही है पिया का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट ने 1995 में फिल्म अकेले हम अकेले तुम से डेब्यू किया था शाका लाका बूम बूम के बाद कसौटी जिंदगी की में स्नेहा बजाज का किरदार निभाकर जेनिफर को पहचान मिली क्या होगा निम्मो का, कसम, संगम जैसे सीरियल्स में काम कर एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बनाई 2009 में सीरियल दिल मिल गए में डॉक्टर रिद्धिमा के किरदार से एक्ट्रेस के करियर को नई दिशा मिली सरस्वतीचंद्र, बेहद, बेपनाह और बेहद 2 ने जेनिफर को शोहरत के बुलंदियों पर पहुंचा दिया ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज कोड एम में जेनिफर ने मेजर मोनिको मेहरा का किरदार निभाया दिल मिल गए के सेट पर करण सिंह ग्रोवर से हुई मुलाकात शादी तक पहुंची लेकिन 2 साल बाद तलाक हो गया