शक्तिमान के वो दुर्दांत शैतान, जो बन गए थे बच्चों के लिए बुरा सपना एक समय में शक्तिमान का एक अलग क्रेज होता था उस समय जिसके घर में टीवी होती थी वहां लोगों की लाइन लग जाती थी मुकेश खन्ना के अलावा कई ऐसे किरदार थे जो लोगों को खूब भाते थे आज हम शक्तिमान के उन दुर्दांत शैतानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका अलग क्रेज था अंधेरे के राजा तमराज किलविश का उस समय अलग ही डर था डॉक्टर जैकाल का नाम कोई कैसे भूल सकता है जैकाल के किरदार का खौफ आज भी है कपाला शक्तिमान की नाक में दम कर देने वाला शैतान था सबको भूत बनाने की कोशिश करने वाली प्रेतोला का किरदार भी बहुत डरावना था इसके अलावा केकड़ा मैन भी था जिसे जैकाल ने शक्तिमान को मारने के लिए बनाया था