19 साल बाद वापस आ गया है शक्तिमान, मुकेश खन्ना ने किया ऐलान मुकेश खन्ना का 1997 में आया शो शक्तिमान आज भी बच्चे-बच्चे को याद है ऐसे में मुकेश खन्ना ने घोषणा की है कि शक्तिमान फिर से लौट रहा है मुकेश ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ जानकारी दी है कि शक्तिमान लौट रहा है मुकेश ने फोटो को कैप्शन दिया यह उनके लौटने का समय है हमारे पहले भारतीय सुपर टीचर-सुपर हीरो जैसे-जैसे आज के बच्चों पर अंधेरा और बुराई हावी होती जा रही है उनके लौटने का समय आ गया है वह एक मैसेज लेकर लौट रहा है वह एक उपदेश लेकर लौटा है आज की पीढ़ी के लिए उसका स्वागत करो दोनों हाथों से