ये हैं खतरों के खिलाड़ी के अब तक के सबसे महंगे कंटेस्टेंट, फीस जानकर रह जाएंगे दंग बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए हर हफ्ते 20 लाख रुपये चार्ज कर रहे थे गश्मीर महाजनी की एक हफ्ते की फीस 11 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है डेजी शाह को हर एपिसोड का 15 लाख रुपये मिलता था राहुल वैघ भी हर एपिसोड से 15 लाख रुपये फीस लेते थे शालीन ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के लिए हर हफ्ते 15 लाख रुपये तक चार्ज किया है शिव ठाकरे खतरो के खिलाड़ी 13 के लिए मोटी रकम चार्ज की थी एक्टर करण पटेल ने भी मोटा रकम वसूला टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सीजन 14 में एक हफ्ते का 10 से 12 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी ने भी हर एपिसोड का 10 लाख रुपये चार्ज किया था जन्नत जुबैर हर दिन का 18 लाख रुपये चार्ज करती थी