अंगूरी भाभी करेंगी शादी, इस एक्टर की बनेंगी तीसरी दुल्हन! शिल्पा शिंदे 49 की उम्र में भी कुंवारी हैं 2009 में शिल्पा ने रोमित राज संग सागई की थी शिल्पा की शादी के कार्ड भी छप चुके थे लेकिन बाद में रिश्ता टूट गया रिपोर्ट की मानें तो शिल्पा शादी के बारे में सोच रही हैं शिल्पा का नाम इन दिनों करणवीर मेहरा संग जुड़ रहा है जिस करणवीर मेहरा संग शिल्पा का नाम जुड़ रहा है वो दो शादियां कर चुके हैं करणवीर ने खतरों के खिलाड़ी में शिल्पा से कहा कि अगर हमने स्टंट जीत लिया तो हम शादी करेंगे दो बार तालक ले चुके करणवीर ने शिल्पा को आई लव यू कहा था ऐसे में शिल्पा ने शरमाते हुए उन्हें रिप्लाई किया था