शिव शक्ति: ताप त्याग तांडव को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है राम यशवर्धन इस शो में भगवान शिव का किरदार निभाते हैं इससे पहले भी राम ने कई टीवी शो में काम किया है राम ने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत मराठी फिल्म उदय से की इसके अलावा, इन्होंने जय हनुमान में हनुमान जी का किरदार भी निभाया था आइए जानते हैं कि वे खुद को कैसे रखते हैं फिट राम खुद को फिट रखने के लिए जिम में दैनिक रूप से पसीना बहाते हैं वह डेली 8-10 गिलास पानी पीते है राम अपनी फिटनेस बनाए रखने के लिए बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते है वे अपने एब्स, बाइसेप्स और ट्राइसेप्स पर खास ध्यान देते हैं