कपड़े इस्त्री करने के मिलते थे 2 रुपये, शोएब और दीपिका ने याद किए बचपन के दिन शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अपने व्लॉग्स के जरिए अपनी कहानी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं लेटेस्ट व्लॉग में शोएब कपड़े इस्त्री करते नजर आ रहे हैं इसी दौरान दीपिका पूछती हैं क्या याद आ गया शोएब ने बताया कि कैसे बचपन में वह हफ्ते में 3 दिन काम करके 6 रुपये कमा लेते थे शोएब ने कहा हम भाप से इस्त्री करते हैं, लेकिन आज मेरी शर्ट पर ज्यादा झुर्रियां पड़ गईं और मैंने इस्त्री करना शुरू कर दिया मुझे लगता है मैं चौथी या पांचवीं कक्षा में था मैंने अपने पिता से कहा कि मैं कपड़े इस्त्री करूंगा और इसके लिए उन्हें दो रुपये मिलते थे मैं सप्ताह में तीन दिन अपने पिता के कपड़े इस्त्री करके छह रुपये कमाता था शोएब ने यह भी कहा पहले आप डेयरी से एक कार्टन दूध खरीदकर 50 पैसे बचा सकते थे