रब ने नहीं टीवी सीरियल्स ने बनाई इन कपल्स की जोड़ी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

आज हम आपको बताएंगे कि कैसे टीवी लाइफ से रियल लाइफ में बन गए पार्टनर ये फेमस स्टार्स

Image Source: ravidubey2312/instagram

दिव्यांका और विवेक की लव स्टोरी ये है मोहब्बतें के सेट पर शुरू हुई थी और अब शादी के बंधन में हैं

Image Source: divyankatripathidahiya/instagram

रुबीना और अभिनव की लव स्टोरी एक फोटोशूट से शुरू हुई और 2018 में इन्होंने शादी कर ली

Image Source: rubinadilaik/instagram

संजीदा शेख ने एक्टर आमिर अली 2012 में शादी की थी लेकिन अब इनकी तलाक हो चुका है

Image Source: sanjeeda sheikh fan page/instagram

गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने रामायण में राम सीता का किरदार निभाया जिसके बाद 2011 में शादी करली

Image Source: guruchoudhary/instagram

रवि दुबे और सरगुन मेहता ने टीवी शो करोल बाग में पति-पत्नी का किरदार निभाया फिर दोनों में 2013 ने शादी करली

Image Source: ravidubey2312/instagram

सनाया ईरानी और मोहित सहगल की लव स्टोरी की शुरुआत सेट पर हुई और फिर 2016 में दोनों ने शादी करली

Image Source: sanayairani/instagram

शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की टीवी शो ससुराल सिमर का से दोस्ती शुरू हुई

Image Source: shoaib2087/instagram

जिसके बाद इस कपल ने शादी करली और आज दोनों साथ में हैं

Image Source: shoaib2087/instagram