शोएब इब्राहिम के पिता का 60 वा जन्मदिन सेलिब्रेट करने परिवार के सभी लोग एक विला पहुंचे

पूरे दिन इब्राहिम परिवार ने मिलकर खूब मस्ती की, फुटबॉल और बैडमिंटन भी खेला

फिर अचानक विला के कमरों से पायल की आवाज, कुत्ते के रोने की आवाज और किसी के रोने की आवाज भी आने लगी

इन आवाजों को सुनने के बाद परिवार वालों के डर के मारे होश उड़ गए और सभी गार्डेन एरिया में इकट्ठा हो गए

परिवार वाले डर के मारे गार्डन में इकट्ठा होकर दुआ पढ़ने लगे

काफी समय बाद शोएब ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर प्रैंक किया है

एक्टर अपने परिवार वालों का रिएक्शन कैप्चर करना चाहते थे लेकिन वो कुछ हद तक ही कामयाब हुए

अभिनेता के घरवालों को प्रैंक के बारे में बताने पर सभी ने चैन की सास ली

शोएब ने ये प्रैंक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है

इस ब्लॉग को देख फैंस भी खूब मजे ले रहे हैं