फकीर की दुआ ने बदली थी इस एक्टर की किस्मत शोएब इब्राहिम का बचपन भोपाल में गुजरा है अपने लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने पुराना घर भी दिखाया और बताया एक बाबा की दुआ की वजह से उनकी किस्मत बदली शोएब ने बताया एक बार उनके घर एक फकीर मांगने आए थे उन्होंने उस फकीर को 10 रुपए दिए. फकीर ने शोएब से कहा कि मेरे लिए सूट सिल्वा दो फकीर से तब शोएब ने कहा कि उनके पास देने के लिए और कुछ नहीं है फकीर ने तब उन्हें दुआ देते हुए पड़ोसी का घर दिखाया और कहा तेरा घर इससे भी बड़ी होगा शोएब को इसके एक महीने बाद ही टीवी शो मिला था शोएब का पहला टीवी शो था पलकों की छांव में आज शोएब के पास मुंबई में बड़ा और आलीशान घर है