फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर बनीं ये जोड़ियां

हिना खान रॉकी जायसवाल से टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर मिली थीं

ये अब एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं

शो के दौरान रोहन मेहरा और कांची सिंह को सेट पर एक-दूसरे से प्यार हो गया था

मोहिना कुमारी सिंह और ऋषि देव का भी नाम इस लिस्ट में आता है

शो में पति-पत्नी का किरदार करते हुए लता सभरवाल और संजीव सेठ ने असल जिंदगी में भी शादी कर ली

खबरों के अनुसार प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं

शो के दौरान पति-पत्नी का रोल निभाने वाले अंशुल पांडे और प्रियंका उधवानी भी एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे

वहीं फैंस असल जिंदगी में भी करिश्मा सावंत और पारस प्रियदर्शन को भी साथ देखना चाहते थे

शो में नायरा का रोल निभाने वाली शिवांगी जोशी और मोहसिन खान का भी नाम जुड़ा था