रील लाइफ दामाद संग इस एक्ट्रेस का जुड़ा नाम, हुईं बुरी तरह बदनाम श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग के साथ-साथ फिटनेस के लिए जानी जाती हैं श्वेता शादीशुदा जिंदगी में काफी अनकली रही हैं एक्ट्रेस की दो शादियां हुईं लेकिन एक भी नहीं टिक पाई दो शादी टूटने के बाद श्वेता के अफेयर की खबरें भी सामने आईं खबरें उड़ीं कि एक्ट्रेस वरुण कस्तूरिया को डेट कर रही हैं कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आईं, जिन्होंने अफेयर की खबरों को हवा दी बता दें श्वेता ने अपराजिता में वरुण कस्तूरिया की सास का रोल प्ले किया था श्वेता से वरुण लगभग 10 साल छोटे हैं ऐसे में श्वेता को लोगों ने काफी खरी-खोटी सुनाई