कभी चॉल में रहकर इस हसीना ने काटे दिन, 20 की उम्र में बन गईं मां श्वेता तिवारी न सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस हैं, बल्कि काफी स्ट्रॉन्ग महिला भी हैं श्वेता ने अपनी अब तक की जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है हालांकि एक्ट्रेस ने कभी हार नहीं मानी और हर परेशानी का डट कर सामना किया है टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाने से पहले श्वेता एक चॉल में रहा करती थीं उनकी बेटी पलक ने बताया कि, उनकी मां एक चॉल जैसे एक बेडरूम की जगह में रहती थीं पलक ने कहा कि इसलिए मां समझती हैं कि किसी चीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले श्वेता भोजपुरी इंडस्ट्री में काम करती थीं वहीं श्वेता की मुलाकात राजा चौधरी से हुई थी राजा चौधरी से शादी के बाद 20 की उम्र में श्वेता ने बेटी पलक को जन्म दिया था