शादी कर इन एक्ट्रेस को मिला दर्द, लिया तलाक टीवी की ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने शादी के बाद तलाक ले लिया है जेनिफर विंगेट ने करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया है संजीदा शेख और आमिर अली की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते थे लेकिन इन दोनों का तलाक हो गया है संजीदा शेख अपनी बेटी के साथ रहती है निशा रावल ने करण मेहरा से शादी की थी ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली निशा ने अपने पति करण मेहरा पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे दलजीत कौर ने दूसरी शादी की लेकिन उनकी दूसरी शादी भी बुरी तरह से टूटी गई रश्मि देसाई की शादी सिर्फ 4 साल ही चली और तलाक हो गया अब सींगल रह रही हैं श्वेता तिवारी ने दो बार अपना घर बसाया लेकिन दोनों ही शादी नहीं टिक पाई उर्वशी ढोलकिया शादी के डेढ़ साल बाद ही वे पति से अलग हो गई थीं