बेटी के जन्म के बाद सेट पर लेट आती थी ये एक्ट्रेस, एकता कपूर नें यूं लगाई थी फटकार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क

कसौटी जिंदगी में प्रेरणा बन श्वेता तिवारी ने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी

Image Source: @shweta.tiwari

इस सीरियल में श्वेता को एकता कपूर ने अप्रोच किया था, लेकिन अप्रोच करने का तरीका एकदम अलग था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने हाल ही में बताया कि एकता ने उनके संग प्रैंक कर उन्हें डरा दिया था

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता ने उस वक्त पलक को जन्म दिया था तो अक्सर सेट पर लेट आती थीं

Image Source: @shweta.tiwari

एकता ने एक दिन कहा- श्वेता को मेरे केबिन में भेजो, मैं उससे बात करना चाहती हूं क्योंकि ये कोई तरीका नहीं है

Image Source: @shweta.tiwari

एकता ने कहा कि वो मेरे सेट पर देर से नहीं आ सकती, ऐसे में श्वेता उनसे मिलने जाने में डर रही थीं

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता जब पैकअप के बाद एकता से मिलने गईं तो बहुत डरी हुई थीं क्योंकि वो नई थीं

Image Source: @shweta.tiwari

एकता ने कहा कि मैंने सुना है तुम सेट पर लेट आती हो, हम क्या तुम्हारा इंतजार करेंगे

Image Source: @shweta.tiwari

इसके बाद वो हंसने लगीं और श्वेता को उन्होंने कसौटी जिंदगी की ऑफर किया

Image Source: @shweta.tiwari

श्वेता अपनी सक्सेस का क्रेडिट एकता को देती हैं, कहती हैं-उनकी वजह से आज मैं यहां हूं

Image Source: @shweta.tiwari