टूटी शादियों पर इस हसीना का छलका दर्द 'कसौटी जिंदगी की' में 'प्रेरणा' बनकर श्वेता तिवारी लोगों के दिलों पर छा गईं टीवी में श्वेता का सफल करियर ही था जिसने उनकी किस्मत बदल दी श्वेता तिवारी ने अपनी अब तक की जिंदगी में कई मुश्किलों का सामना किया है श्वेता ने कहा कि, 'जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया, वे अब इस बात का पछतावा कर रहे हैं उन्हें पहली बार किसी रिश्ते में धोखा मिला तो वह रो पड़ीं और कहा कि 'भगवान मेरे साथ ही क्यों? जब दूसरी बार वही चीज होती है तो एहसास होता है कि इससे दर्द कभी खत्म नहीं होगा मेरे परिवार में मैंने ही लव मैरिज की थी इसलिए मेरी मां को लोग ताने देते थे और मेरी शादी को भी जज करते थे श्वेता ने कहा कि जब तीसरी बार धोखा होता है तो इंसान पर इसका असर होना बंद हो जाता है