श्वेता तिवारी को सीरियल कसौटी जिंदगी की से पहचान मिली थी

इस शो ने श्वेता को रातोंरात स्टार बना दिया

श्वेता तिवारी ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शूटिंग के दौरान का एक्सपीरियंस शेयर किया

श्वेता ने बताया कि एक शूट के दौरान वो रात भर जिंदा सांप के साथ पानी में रही थीं

एक्ट्रेस ने कहा मैं एक सीक्वेंस की शूटिंग कर रही थी

सीन ये था कि मैं नदी में गिर जाती हूं और सीजेन मुझे बचाने के लिए उसमें कूद जाते हैं

हम लोग फिल्म सिटी वाली लेक में शूट कर रहे थे रातभर हम दोनों पानी में रहे

बाद में हम लोगों को पता चला कि कुछ बच्चे इस लेक में पॉटी कर रहे हैं

मैंने पानी के अंदर सुबह सांप भी देखा

हमें एहसास हुआ कि ये रातभर इसी पानी में हमारे साथ था