तलाक के बाद ये हसीनाएं हो गईं और भी ज्यादा ग्लैमरस श्वेता तिवारी तलाक के बाद से और खूबसूरत लगने लगी हैं 43 साल की श्वेता आज भी कई यंग एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं रश्मि देसाई भी तलाक के बाद और ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं तलाक के बाद का उनका ग्लोअप बिलकुल लाजवाब है जेनिफर विंगेट को तो टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिना जाता है खूबसूरती के साथ साथ जेनिफर का फैशन सेंस भी कमाल का है जवान में नजर आईं रिद्धि डोगरा भी तलाक के बाद काफी सुन्दर हो गई हैं उनकी स्टनिंग फोटोज पर लोग खूब प्यार बरसातें हैं हीरामंडी में नजर आईं संजीदा भी काफी खूबसूरती लगती हैं