मारता था पति, कई बार खाया धोखा, दो बार झेला तलाक का दर्द श्वेता तिवारी 4 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी श्वेता ने कई शोज में काम किए लेकिन पॉपुलैरिटी कसौटी जिंदगी की से मिली प्रोफेशनल के साथ-साथ श्वेता अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहीं श्वेता ने राजा चौधरी से 1998 में पहली शादी की थी और 2007 में ये शादी टूट गई श्वेता ने राजा पर मारपीट और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे इसके बाद श्वेता ने दूसरी शादी एक्टर अभिनव कोहली से की लेकिन जल्द ही दोनों के रिश्तों के बीच खटास आ गई 2019 में अभिनव पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए श्वेता ने शिकायत की उसके बाद तलाक हो गया, श्वेता ने कहा था कि उन्हें अपनी जिंदगी में कई बार धोखा मिला है श्वेता कहती हैं अब वो इसे डील करना सीख गई हैं